अमरावतीमुख्य समाचार

राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल स्पर्धा 26 से

सिद्धार्थ क्रीडामंडल का आयोजन

* बोरकर व्दारा जानकारी
* कई शहरों से आएंगी टीमें
अमरावती/दि.24- सिद्धार्थ क्रीडामंडल फे्रजरपुरा ने 26 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल स्पर्धा आयोजित की हैं. जिसमें समूचे महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों से भी फुटबाल टीम सहभागी होगी ऐसी जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मंडल के अध्यक्ष तथा बसपा शहर अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने दी. इस समय दर्शन सहारे, शुभम सूर्यवंशी, खेतन बंजारी, रोशन गेडाम, संकेत गवली, रोहन राउत, श्रेयस माटे, जीतेंद्र पंचगाम आदि भी उपस्थित थे.
* 31 हजार का इनाम
बोरकर ने बताया कि, मुकाबले सिद्धार्थ स्टेडियम पर खेले जाएंगे. यह आयोजन बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस तथा संविधान दिन के उपलक्ष्य में किया जा रहा हैं. जिसमें आयएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पल्लवी चिंचखेडे का भव्य नागरी अभिनंदन किया जाएगा. फुटबाल स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए और द्बितीय 21 हजार रुपए नकद रखा गया हैं. इसके प्रायोजक गणेश चाचरकर उर्फ गुईभाई जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी नागपुर हैं. विजेता और उपविजेता संघ को भारतीय संविधान की प्रति और आकर्षक ट्राफी दी जाएगी. अच्छे खिलाडियों को ट्राफी, ट्रैक शू और अन्य इनाम दिए जाएंगे.
* यह टीम आ रही
फुटबाल मुकाबलों के लिए क्वालीफाइ रैफरी रहेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने मुंबई, पुणे, नांदेड, नागपुर, नााशिक, भुसावल, जबलपुर, नीमच, इंदौर, जलगांव, चंद्रपुर, बुलढाणा, वाशिम, अकोला, पुसद, वर्धा, यवतमाल के दल आने की जानकारी देते हुए बोरकर ने बताया कि, आयोजन को सफल बनाने मंडल के सभी वर्तमान और पूर्व खिलाडी बडी मेहनत कर रहें हैं.

Related Articles

Back to top button