अमरावती के शिक्षकोें के कार्यों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
प्रादेशिक विद्या प्राधीकरण ने सराहा कार्यों को
प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-कोरोना संक्रमण काल के दौरान कई शिक्षकों ने स्वयंस्फूर्त रूप से अपने विद्यार्थियों को पढाने का काम जारी रखा. ऐसे सभी शिक्षकों को एक मंच पर लाकर प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण ने ९३ हजार विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाईन तरीके से शिक्षा उपलब्ध करायी. इन कामों का उल्लेख केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ‘इंडिया रिपोर्ट डिजीटल एज्युकेशन‘ नामक रिपोर्ट में किया गया है. जिसे अमरावती के शिक्षकोें द्वारा किये गये कामों को राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त बहुमान माना जा रहा है. देश के ३६ राज्यों में विद्यार्थियों को मुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिन लोगों द्वारा आगे बढकर काम किया गया, ऐसे सभी शिक्षा संस्थाओें व एनजीओें के कामों का उल्लेख इंडिया रिपोर्ट डिजीटल एज्युकेशन में किया गया है. जिसमें राज्य के शिक्षा विभाग की शिखर संस्था रहनेवाली विद्या परिषद (एनसीईआरटी) के कार्यों सहित अमरावती के प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण द्वारा किये गये कार्यों का भी उल्लेख है. ज्ञात रहे कि, मार्च माह में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शालाएं बंद हो जाने के बाद कई शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों की शिक्षा अबाधित रूप से शुरू रहे, इस बात के चलते कई सराहनीय कदम उठाये. जिसके तहत कुछ शिक्षकों ने प्रश्नसंचों की निर्मिती कर गुगल फॉर्म के जरिये इसे विद्यार्थियोें व अभिभावकों तक पहुंचाया.
वहीं कुछ शिक्षकों ने ऑनलाईन प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए विज्ञान के प्रयोग दर्शाये. इसके अलावा कई शिक्षकों ने यूट्यूब के जरिये मनोरंजनात्मक तरीके से गणित की पढाई करवाई और कई शिक्षकों ने भाषा विषय से संबंधित कथा, कविता व नाटकों से संबंधित जानकारी अपने विद्यार्थियों तक पहुंचायी. अमरावती के प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण ने ऐसे ९१६ विद्यार्थियों को एक जगह पर एकत्रित लाते हुए उनके जरिये ९३ हजार विद्यार्थियोें को घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करवाया. साथ ही साढे तीन हजार से अधिक शिक्षकों को तंत्रस्नेहील बनने का प्रशिक्षण दिया गया. इस संस्था द्वारा निर्मित एलओ स्मार्ट क्यूएफ में उपलब्ध कराये गये प्रश्नों को हल करते हुए करीब १५ लाख विद्यार्थियों ने खुद का स्वयं मूल्यमापन किया. राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित इस रिपोर्ट में प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण द्वारा निर्मित एलओ स्मार्ट क्यूएफ साथ ही प्राधिकरण द्वारा किये गये विभिन्न शैक्षणिक कामों का उल्लेख है.