अमरावतीमहाराष्ट्र

आयएपी अमरावती शाखा की राष्ट्रीय स्तर पर सफलता

कोच्ची में बालरोग विशेषज्ञो का हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन

अमरावती/दि.5– विगत दिनों कोच्ची, केरल में बालरोग विशेषज्ञों का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ. इसमें आयएपी अमरावती शाखा ने विभिन्न वर्गों में 6 पुरस्कार प्राप्त किए. डॉ. सतीश तिवारी ने देश भर से आए बालरोग चिकित्सकों को डॉक्टरों के विरूद्ध बढते हिंसाचार एवं बच्चों के आहार संबंधी विभिन्न उपयों के बारे में जानकारी दी. डॉ. सतीश अग्रवाल ने बढती पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति चिंता जताते हुए इन पर नियंत्रण हेतु नए उपायों के बारे में जानकारी दी.

श्रीपाद जहांगीरदार ने गंभीर अवस्था में बच्चे के प्रति ली जानेवाली सावधानियों के बारे में सूचित किया. बालदमा पर आयोजित चर्चासत्र में डॉ. संदीप दानखडे ने व मेडिकोलीगल चर्चासत्र में सतीश अग्रवाल ने डॉ. समीर सदावर्ते (मुंबई), डॉ. गोयल (दिल्ली) व डॉ. दुलाल (गुवाहाटी) के साथ नवीनतम जानकारी साझा की. प्रस्तुत अधिवेशन में डॉ. सतीश तिवारी के नेतृत्व में डॉ. सतीश अग्रवाल द्वारा लिखित एवं अभिनीत लघुनाटिकाओं में डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. बिपिन राठौड, डॉ. रूपाली तिवारी के अलावा डॉ. मंजुषा गिरी (नागपुर), डॉ. हेमंत गंगोलिया (रायगढ), डॉ. राजाकुमार मारोल (बंगलोर) एवं डॉ. श्रीधर (हैदराबाद) का अभिनय सराहनीय रहा. अधिवेशन की सफलतार्थ केंद्रीय आयएपी के अध्यक्ष बसवराजा, आगामी अध्यक्ष डॉ. वसंत खलतकर, सचिव डॉ. योगेश पारीख सहित आयएपी कोच्ची के पदाधिकारियों ने श्रम किया. इन उल्लेखनीय उपलब्धियों पर आयएपी अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. कौस्तुभ देशमुख, सचिव डॉ. नितिन राऊत, आगामी अध्यक्ष डॉ. नितिन बरडिया, सचिव डॉ. रिषीकेश घाटोल, कोषाध्यक्ष डॉ. निलेश पाचकवडे सहित सभी चिकित्सकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है.

Related Articles

Back to top button