बौध्द समुदाय के हित के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक आयोग विशेष प्रयास करें
डॉ. मनीष गवई का आवाहन
अमरावती/ दि. 7-देश के विकास में अल्पसंख्यंक बौध्द समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है. यह समुदाय ही देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है. इस समुदाय के सरंक्षण के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यांक आयोग द्बारा नई नीति अपनानी चाहिए और समुदाय को विकास के मुख्य प्रवाह में लाने केे लिए भारत सरकार क्रीडा व युवक कल्याण विभाग के राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा अमरावती विद्यापीठ के राज्यपाल नामित पूर्व सीनेट सदस्य डॉ. मनीष शंकरराव गवई ने आयोग की बौध्द प्रतिनिधि सदस्य रिचेन लाहमो से भेट कर बोध्द समुदाय के हित का निर्णय लेने की मांग की तथा बौध्द समुदाय पर कोई भी अन्याय हुआ तो अल्पसंख्याक आयोग को तत्काल सूचित करने का आवाहन किया.
डॉ. मनीष गवई ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यांक आयोग की बौध्द प्रतिनिधि सदस्य श्रीमती रिचेन लाहमो से बौध्द समुदाय के हितार्थ अनेक विषयों पर चर्चा की. पाली भाषा के विकास के लिए प्रयास करने और राज्य की शालाओं में पाली भाषा लागू करने, प्रत्येक विद्यापीठ में पाली अध्ययन शुरू करने, सरकारी शाला में पाली भाषा सीखने की सुविधा देने तथा बौध्द समुदाय की स्वतंत्र जनगणना करने की मांग इस अवसर पर डॉ. मनीष गवई ने की. रिचेन लाहमो ने इन मांगों पर आयोग की तरफ से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उनका डॉ. मनीष गवई ने बुध्द मूर्ति, शाल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मनीष गवई ने बौध्द समुदाय पर अन्याय होने पर आयोग के टोल फ्री नंबर 1800110088 पर अथवा 9910971549 पर संंपर्क करने का आवाहन किया है.