विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में राष्ट्रीय पोषक आहार सप्ताह
डॉ. अंजली दहात ने किया मार्गदर्शन
अमरावती- दि. 6 गरीबी, अज्ञानता व दरिद्रता की वजह से देश के अनेक नागरिको को पोषक आहार खाने को नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से गर्भवती माता व नवजात बालको पर इसका विपरित परिणाम होता है और देश में कुपोषण का प्रमाण अधिक बढ रहा है. देश कुपोषण मुक्त हो. इस उद्देश्य को लेकर शासन द्बारा हर साल 1 से 7 सितंबर के दौरान राष्ट्रीय पोषक आहार सप्ताह मनाया जाता है.
इसी श्रृंखला में स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में सोमवार को पोषक आहार सप्ताह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पोषक आहार को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें आहार तज्ञ डॉ. अंजली दहात ने उचित पोषक कैसे ले और उसके फायदे को लेकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन सचिन वडनेरकर ने किया तथा वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में डॉ. निलेश पाचबुध्दे, डॉ. गुप्ता, सतीश माहुरे, निलेश ठाकरे, अमेय रंगारी आदि उपस्थित थे.