18 को जिजाऊ प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय लावणी स्पर्धा
धनश्री सामाजिक व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान का आयोजन
* पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.11-विगत कई वर्षों से सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी धनश्री प्रतिष्ठान की ओर से हर साल महाराष्ट्र दिन निमित्त महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर, व आन-बान-शान रहने वाले लावणी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत इस साल भी लावणी स्पर्धा का आयोजन शनिवार 18 मई को शाम 6 बजे जिजाऊ प्रतिष्ठान, मराठा नगरी, रहाटगांव-नागपुर रोड अमरावती में किया है, यह जानकारी धनश्री सामाजिक व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की अध्यक्ष मंजू ठाकरे ने मराठी पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
लावणी स्पर्धा के मुख्य आकर्षण कलर मराठी के उपविजेता शुभम बोराडे की उपस्थिति रहेंगी. विविध आयुगट में स्पर्धा का आयोजन किया है. 5 से 14, 15 से 24, व 25 से आगे इस प्रकार आयुगट में स्पर्धा ली जाएगी. इसके साथही पुरुष खुला गट व गु्रप खुला गट ऐसी स्पर्धा आयोजित की है. लावणी स्पर्धा के लिए कुल 85 हजार रुपए के पुरस्कार व प्रमाणपत्र आयोजकों की ओर से प्रदान किए जाएंगे. स्पर्धा के उद्घाटक के रूप में नानकराम नेभनानी की उपस्थिति रहेंगी. इसके साथ ही मोनिका कटियार, प्र-कुलगुरु वैशाली गुडधे, मनपा आयुक्त देवीदास पवार,जिजाउ प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अश्विन चौधरी, मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र आंडे, उपाध्यक्ष प्रकाश राउत, जिजाऊ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष हर्षा ढोक आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी आयोजकों ने दी. पत्र-परिषद में प्रतिष्ठान की अध्यक्ष मंजू ठाकरे, उपाध्यक्ष पल्लवी यादगिरे, ऐश्वर्या मडघे उपस्थित थे.