अमरावती/दि.27– आगामी महानगरपालिका चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) स्वबल पर चुनावी मैदान में उतरेंगी. जिसके लिए पात्र उम्मेदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाएंगा. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में भी रिपाई (ए) योग्य जगहों पर योग्य प्रत्याशी देंगी, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रवार्ता में दी गई. पत्रवार्ता में बताया गया कि, चुनावी नियोजन पर चर्चा करने के लिए रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे 29 मई को अमरावती दौरे पर आ रहे है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 29 मई को खामगांव में किया गया है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे समेत राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील, महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष बालासाहेब पवार, महाराष्ट्र सचिव राजु आठवले, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मुनेवार, अकोला प्रभारी सचिन कोकणे, विदर्भ प्रदेश महासचिव कैलास मोरे आदि उपस्थित रहेंगे. इसी दिन सुबह 10 बजे अमरावती में मनपा चुनाव को लेकर नियोजन बैठक का आयोजन किया गया है. पार्टी की मजबूती के लिए जहां गांव वहां शाखा, जहां घर वहां सदस्य अभियान शुरु किया जा रहा है. समता सैनिक दल के माध्यम से भी प्रत्येक गांव में शाखाएं खोली जाएंगी.
अमरावती जिले मेें मागास वर्गीय पर अत्याचार बढ रहे है. जिस पर प्रशासन ध्यान दें, अन्यथा रिपाई द्बारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी जारी की गई. पत्रवार्ता में रिपाई (आंबेडकर) के राजु आठवले, कैलाश मोरे, सुरेश दहीकर, किशोर सरदार, सुखदेवराव ढोके, सुभाष गडलिंग, वाल्मिक डोंगरे, ज्ञानेश्वर डोंगरे, दीपक चौधरी, सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित थे.