अमरावतीमुख्य समाचार

परसों रिपाइं आंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे शहर में

पार्टी द्वारा किये जायेंगे विभिन्न आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.28– आगामी रविवार 30 जनवरी को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपक निकालजे, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील व प्रदेश कार्याध्यक्ष बालासाहब पवार विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है और विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मुनीश्वर के साथ विदर्भ दौरे के तहत उनका अमरावती आगमन होगा. इस उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा अमरावती शहर सहित जिले में विभिन्न आयोजन किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में पार्टी के विदर्भ प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलास मोरे द्वारा दी गई है.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में बताया गया कि, संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की संकल्पना और विचारों से रिपाइं (आंबेडकर) पार्टी गतिमान हो रही है और इस समय देश के 36 राज्यों में पार्टी कार्य कर रही है. साथ ही आगामी दिनों के दौरान विदर्भ के सभी जिलों में नगर पालिका, महानगरपालिका, जिला परिषद व पंचायत समिती के चुनाव में पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवार खडे किये जायेंगे. इस बात के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष दिपक निकालजे का आगामी 30 जनवरी को सायं. 5 बजे अमरावती में आगमन हो रहा है और वे यहां पर सुंदरलाल चौक स्थित आकार अपार्टमेंट में पार्टी के विभागीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 6.30 बजे से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी और सायं 7 बजे पश्चिम विदर्भ प्रदेश कार्यकर्ताओें की बैठक आयोजीत की गई है. इसके अलावा विगत 1 से 3 जनवरी के दौरान संपन्न हुए मानवंदना कार्यक्रम में जिन मान्यवरों ने तन-मन-धन से सहयोग किया, उनका सत्कार भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपक निकालजे के हाथों किया जायेगा. साथ ही इस अवसर पर नये कार्यकर्ताओें को पार्टी में प्रवेश दिया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु रिपाइं (आंबेडकर) पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महत प्रयास कर रहे है.
इस पत्रकार परिषद में पार्टी के विदर्भ प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मोरे, जिलाध्यक्ष सुरेश दहीकर, जिला सचिव वाल्मिक डोंगरे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुखदेव ढोके, ग्रामीण जिला सचिव सुभाष गडलिंग, जिला संगठक रविंद्र लोणारे, सुभेदार प्रदीप गायकवाड व राजू गोंडाणे आदि उपस्थित थे.

Back to top button