अमरावती/दि.31 – केंद्र शासन की मार्गदर्शक सूचना के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलिओ अभियान आगामी 23 जनवरी को संपूर्ण देश में चलाया जाएगा. इस निमित्त अमरावीत महानगरपालिका कार्य क्षेत्र में भी अभियान चलाये जाने का नियोजन किया गया है. जिसके अनुसार अमरावती महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में 23 जनवरी 2022 को पोलिओ अभियान चलाने के लिए 298 बुथ का नियोजन किया गया है. वहीं रेल्वे स्टेशन, बस स्थानक पर भी स्वतंत्र ट्रांन्झिट टीम का भी नियोजन किया गया है.
राष्ट्रीय पल्स पोलिओ अभियान के लिए मार्गदर्शन एवं नियोजन समीक्षा हेतु 28 दिसंबर को राज्य पर्यवेक्षक अधिकारी डॉ. एस.आर. ठोसर ने मार्गदर्शन व प्रशिक्षण लिया. इस प्रशिक्षण में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विक्रांत राजुरकर, कार्यक्रम व्यवस्थापक वर्षा गुहे, सार्वजनिक स्वास्थ्य परिचारिका विद्या बारसे, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड, लेखा व्यवस्थापक विजय रणदिवे, शहरी स्वास्थ्य केंद्र अधिनस्त कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी,सार्वजनिक स्वास्थ्य परिचारिका, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम पश्चात डॉ. विशाल काले ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, कर्मचारियों को पोलिओ अभियान के समय कोविड 19 की पार्श्वभूमि पर ली जाने वाली दखल व इस निमित्त कार्यवाही करने बाबत सूचना दी.