अमरावती

राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान 27 को

व्यापक प्रचार-प्रसार पर दिया जा रहा है जोर

अमरावती/दि.19 – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान का आयोजन रविवार,27 फरवरी को किया गया है. इस अभियान की पूर्व तैयारी व सफलता हेतु मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की सभा 18 फरवरी को ली गई.
27 फरवरी को नवजात शिशु से 5 वर्ष तक के सभी बालकों को इससे पूर्व उन्हें दिए गए टीके की मात्रा का विचार न करते पोलिओ टीके की मात्रा दी जाएगी. महानगरपालिका क्षेत्र में भी यह अभियान 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र मार्फत चलाया जा रहा है. अमरावती शहर में कुल लोकसंख्या 7,45,363, कुल लाभार्थी 67,292, मनुष्य बल 842+ बुथ सुपरवाइजर 64 ऐसे कुल बुथ पर 906 कार्यकर्ता निश्चित किए गए हैं. शहरी स्वास्थ्य केंंद्र मार्फत स्लिप वितरित करने 71,013 स्लिप्स तैयार करने के निर्देश इस समय आयुक्त ने दिए.
बुथ के लिए 455 बॅनर्स शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को दिए गए हैं. मंदिर, धर्मशाला, मस्जिद आदि के माध्यम से पोलिओ टीकाकरण की प्रसिद्धी की जा रही है.लाउडस्पीकर से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. बुथ के दिन टीकाकरण का कामकाज सबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा.
बैठक में नगरसेवक अफजल हुसैन,उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले,डॉ.फिरोज खान,डॉ.विक्रांत राजुरकर,डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ. नरेश तायडे, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर,नाजीर खान,अब्दुल रज्जाक,मोहम्मद सादीया जमीत, मुफ्ती मोहम्मद सादीक, शहर कार्यक्रम व्यवस्थापक वर्षा गुहे, प्रज्वल बानाईत, रुपाली भांगे, प्रगती बहुरुपे, विजय रणदिवे, वंदना गुल्हाने, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button