अमरावती

कल मनपा क्षेत्र में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण

335 बुथों पर किया गया नियोजन

अमरावती/दि.26 – केंद्र सरकार व्दारा दिए गए आदेशों के अनुसार मनपा क्षेत्र में कल राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का नियोजन मनपा व्दारा शहर के 335 बुथों पर किया गया है. रेल्वे स्थानक, बस स्थानक पर स्वतंत्र टीम की व्यवस्था की गई है. यह अभियान शहर के 13 स्वास्थ्य केंद्रों के मार्फत चलाया जाएगा. जिसमें शहर के 62292 लाभार्थियों को डोज दिया जाएगा.
उसके लिए 335 बुथ पर 842 मानवसंसाधन व 64 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. कल मनपा अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो शिविर में नवजात शिशु से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो का डोज दिए जाने का आवाहन पालकों से वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी व सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग मनपा व्दारा किया गया है.

Back to top button