राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने कामगारों की समस्या को लेकर की समीक्षा
मनपा के सभागृह में हुई बैठक में सफाई कामगारों से की चर्चा
अमरावती /दि. 17- केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा रहनेवाले राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. व्यंकटेशन ने अमरावती शहर के स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याबाबत समीक्षा की. इस अवसर पर एम. व्यंकटेशन ने ठेकेदारों को और मनपा को निर्देश दिए कि, सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का एक माह में निवारण करें.
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. व्यंकटेशन की अध्यक्षता में शुक्रवार 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे मनपा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में सभी वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक, सभी स्वास्थ निरीक्षक, सभी सफाई कामगार और ठेकेदार की सभा ली गई. सर्वप्रथम एम. व्यंकटेशन का अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर प्रधान निजी सचिव शशांक सिंह का उपायुक्त माधुरी मडावी ने सत्कार किया. एम. वेंकटेशन ने सफाई कामगारों की समस्याएं सुनी. स्थायी कर्मचारियों के लिए जो शासन की तरफ से विविध योजना आई है, उसे लागू करने के निर्देश इस अवसर पर उन्होंने दिए. इस मौके पर उन्होंने प्रत्येक कामगारों को कहा कि, यह आयोग आपका अधिकार दिलवाने के लिए है. कोई शिकायत रहे तो आयोग के टेलिफोन नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है. इस अवसर पर सभी कामगारों ने अपनी समस्या सुनने पर समाधान व्यक्त किया. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त माधुरी मडावी, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, उपायुक्त योगेश पीठे, अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, ठेकेदार, सफाई कामगार बडी संख्या में उपस्थित थे.