अमरावतीमहाराष्ट्र
उपजिला अस्पताल में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस

मोर्शी/दि.12– यहां के उपजिला अस्पताल में 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतुजा शिरभाते ने प्रसुति पूर्व व प्रसुति के बाद कैसे सावधानी लें, इस बारे में मार्गदर्शन किया तथा वर्षा दारोकार ने आहार संबंधी मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर सिस्टर प्रतीक्षा पांचाले ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ. ऋतुजा शिरभाते, जयश्री मोरे, दारोकार, सावरकर, घोगरे, लंगडे, पंधरे, पांचाल, धोटे, पाटील, जवरकर आदि सिस्टर सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.