अमरावतीमुख्य समाचार

नई दिल्ली में हुआ राष्ट्रीय संत सम्मेलन

श्री समर्थ माउली सरकार ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.10- विगत शुक्रवार 7 अक्तूबर को राजधानी नई दिल्ली में समूचे भारत वर्ष से पधारे शीर्ष संतों ने अखिल भारतीय संत समिती की उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया. जिनमें अमरावती से वास्ता रखनेवाले अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (श्री समर्थ माउली सरकार) द्वारा भी हिस्सा लिया गया. संतों की इस उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक मंत्रालय, वक्फ बोर्ड और फिल्म सेन्सार बोर्ड को समाप्त करने की मांग करनेवाला प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कहा गया कि, इन संस्थाओं द्वारा तुष्टीकरण की नीति पर चलते हुए सनातन धर्म की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. जिसके आनेवाले दिनों में दूरगामी परिणाम दिखाई दे सकते है. साथ ही इस बैठक में बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं का आदर करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे राममंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे कामों का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया गया.

Back to top button