राष्ट्रीय विज्ञान दिन व दसवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
अमरावती/दि.28– पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय वरूड में राष्ट्रीय विज्ञान दिन व कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह के अवसर पर चमत्कार सादरीकरण व त्या मागील विज्ञान इस विषय पर अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष गायत्री आडे ने विविध थरारक प्रत्यक्षिकों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शाला के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख तथा प्रमुख अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा विषय समिति के कोषाध्यक्ष संदीप इंगोले, गायत्री आडे, विज्ञान शिक्षिका शुभांगिनी हेडाउ, किरण वरूडकर, वर्षा बावनकर, शंतनू पांडव, पल्लवी नगराले, रितीक साखरकर उपस्थित थे.
शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व क्रीडा क्षेत्र में उत्तम कामगिरी के संबंध संदीप इंगोले का समाज के विविध गलत प्रथा, अंधश्रध्दा व विषय पर विविध व्याख्यान के माध्यम से जनजागृति के संबंध में गायत्री आडे का शाला की ओर से शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने उनका शालेय जीवन में विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए किए गये कार्यो के संबंध में शाला के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. सभी विद्यार्थियों को देवेन्द्र भुयार की ओर से शालेयपयोगी भेटवस्तु प्रदान की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील नागले सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने परिश्रम किया.