अमरावती

नरसम्मा महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिन

महाविद्यालय अभ्यास पूरक समिती व विज्ञान भारती का आयोजन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – स्थानीय नरसम्मा महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिन का आयोजन महाविद्यालय अभ्यास पूरक समिती व विज्ञान भारती अमरावती के संयुक्त तत्वावधान द्बारा किया गया था. इस उपलक्ष्य में विज्ञान प्रेमी नागरिकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नागरी व्या यानाका कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश चंदनपाट ने की थी, तथा प्रमुख वक्ता के रुप में श्वेता कुलकर्णी उपस्थित थी. प्रमुख वक्ता श्वेता कुलकर्णी ने खगोल शास्त्र के विषय में उपस्थितों को जानकारी दी. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन अभ्यास पूरक समिती के समन्वयक डॉ. रत्नपारखी ने किया.

Back to top button