
अमरावती /दि. 5– स्थानीय राजापेठ स्थित रेड्डीज इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम शाला की मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे के हस्ते सी. वी. रमन की प्रतिमा का पूजन किया गया. उसके पश्चात विज्ञान विषय शिक्षक शिवाजी भटकर व सुप्रिया मेडम के मार्गदर्शन में विविध आकर्षक उपक्रम लिए गए. कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने विविध उपक्रमों में उत्स्फूर्त सहभाग लिया.
स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान विषयक आकर्षक प्रतिकृति प्रस्तुत कर जानकारी दी. वहीं कक्षा 4 थी के विद्यार्थियों के लिए ‘डायग्राम ऑफ सायंस’ सब्जेक्ट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियों ने सुंदर, आकर्षक आकृतियों का रेखाटन किया. वहीं कक्षा 6 वीं की कादंबरी नामजोशी, गुंजन चौरागडे इन छात्राओं ने ग्लोबल वॉर्मिंग तथा कार्तिक सांगोले, वंश वंदेकर ने वॉटर सायकल, कक्षा 7 वी की विधि अग्रवाल, कस्तुरी वाडे, काव्या चव्हाण इन छात्राओं ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तथा कक्षा 8 वी के आयुष केवट, अथर्व गवई, रितेश तायडे इन छात्रों ने वॉटर डिस्पेंसर मशीन का विकल्प तैयार कर जानकारी दी. शाला की मुख्याध्यापिका, उपमुख्याध्यापिका, शिक्षक व सभी विद्यार्थियों के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह के साथ संपन्न हुआ.