अमरावती

जिप शाला चिंचोली काले में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विद्यार्थियों ने लिया झूम मीटिंग के माध्यम से सहभाग

चांदुर बाजार / प्रतिनिधि दि.4  – चिंचोली काले स्थित जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन झूम मीटिंग के माध्यम से सहभाग लेकर विविध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. शाला की विज्ञान शिक्षिका मीना खोगल व सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में उपक्रम का आयोजन किया गया था.
इस उपक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वयं स्फूर्ति से अपने द्बारा बनाए गए प्रोजेक्ट झूम मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किए. शाला द्बारा किए गए इस उपक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया. कक्षा 5 से कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं ने जलवक्र, जलसंवर्धन, सौर उर्जा पर जलने वाली लाइट, झूलता हुआ पुल आदि प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण किया.
प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं में अक्षरा इंगले, अश्विनी गायकवाड, आज्ञेश आठवले, सेजल अवघड, प्रणिता मनवर, कार्तिक इंगले, सूजल मनोहर, आंचल वानखडे, अमृता वडे, सूजल इंगले, सानिका दलवी, प्रज्वल इंगोले, आरती वानखडे, सुमित इंगोले, सोहम मनवर का समावेश था. सभी छात्र छात्राओं का मुख्याधपक राजेश लेंडे, शिक्षिका मीना खोंगल, सहायक शिक्षिका स्वाती मानकर, जयश्री खजोने ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button