अमरावती

संगाबा विद्यापीठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस निमित्त विविध कार्यक्रम 28 सेे

अमरावती/दि. 26– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस निमित्त संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में राजीव गांधी विज्ञान और तकनीकी आयोग, महाराष्ट्र शासन के सहयोग से 28 फरवरी से 15 मार्च के दौरान विविध कार्यक्रम अंतर्गत उपक्रम, स्पर्धा, व्याख्यान, सेमीनार आदि का आयोजन किया गया है. इंटिग्रेटेड अप्रोच इन सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर यह थीम इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिन के लिए रखी गई है. भारतीय महान शास्त्रज्ञ सी. व्ही. रमण को नोबल पुरस्कार मिलने के कारण हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह से मनाया जाता है.
इस दिन निमित्त 28 फरवरी को 11.30 बजे वनस्पतिशास्त्र विभाग के सेमीनार हॉल में उद्घाटन कार्यक्रम होगा . यह कार्यक्रम कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के मार्गदर्शन में होगा. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विलास भाले रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में नागपुर के सायन्टिफिक एण्ड इन्नोव्हेटिव्ह रिसर्च अ‍ॅकॅडमिचे पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे.एस. पांडे तथा विद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ. संजय डुडूल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. 15 मार्च को 2 बजे समारोपण व प्रमाणपत्र वितरित भौतिकशास्त्र विभाग में होगा.

Related Articles

Back to top button