अमरावतीमुख्य समाचार

विश्वभारती शाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिन का जोरदार आयोजन

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकल्प प्रस्तुत किए

अमरावती/दि.4- विश्वभारती शाला में अलग-अलग दिन बडे उत्साह के साथ मनाए जाते है. इसी तरह शाला में गत 28 फरवरी को भारतीय भौतिक शास्त्रज्ञ सी.बी. रमण व्दारा प्रभावी खोज करने पर हर वर्ष विज्ञान दिन निमित्त विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी शाला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.
प्रदर्शनी का उद्घाटन शाला के सचिव डॉ. अश्विनी कुमार बाजपेयी, संचालिका डॉ. संगीता बाजपेयी, मुख्याध्यापिका प्रीति पावडे, उपमुख्यध्यापक उज्वल मिटकरी, सुपरवाइजर सुमित देशमुख व पालक परीक्षक की उपस्थिति में किया गया. इस प्रदर्शनी में 1 से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बडी संख्या में सहभाग लेकर अपना उत्साह दिखाया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान पर आधारित अनेक प्रकल्प प्रस्तुत किए और अपने प्रकल्पों की जानकारी दी. इन सभी प्रकल्पों का निरीक्षण कर गुणानुक्रम निश्चित करने लिए विद्यार्थियों के पालकों को परीक्षक के रुप में निमंत्रित किया गया. इन परीक्षकों व्दारा विजेता विद्यार्थियों का चयन किया गया. इस प्रदर्शनी में पालक बडी संख्या में उपस्थित थे. प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए शाला की विज्ञान शिक्षिका निलिमा दामोदरे, संयुक्ता तिवारी का विशेष योगदान रहा. इसके अलावा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी अथक परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button