विद्यापीठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिन मनाया गया
विद्याभारती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हुए शामिल
अमरावती /दि. 20– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में गत 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिन मनाया गया. इसमें विद्याभारती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष (इलेक्ट्रॉनिक्स) के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
कार्यक्रम में छात्र प्रथमेश वाघमारे और जयेश वाघमारे को ‘फूट स्टेप पॉवर जनरेशन’ प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय पुरस्कार देकर प्रमुख अतिथी पद्मश्री सुभाष पालेकर तथा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों सम्मानित किया गया. मंच पर डॉ. शेरेकर, प्र-कुलगुरु डॉ. पी. ए. वाडेगांवकर, रजिस्ट्रार डॉ. तुषार देशमुख, को-ऑर्डीनेटर डॉ. अनिता पाटिल उपस्थित थे. प्रतिभा और कल्पकता प्रदर्शनी में अदिती कुडमाते, तुषार किरडक और वैदेही नेरकर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. इन तीनों विद्यार्थियों ने उनके ‘एक्सीडेंट प्रिवेंशन डिटेक्शन’ प्रकल्प के जरिए अपने अपवादात्मक वैज्ञानिक कौशल्य का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर इन पांचो विद्यार्थियों की महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर ने प्रशंसा की. विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड ने भी उनका अभिनंदन किया. इसके लिए डॉ. आर.जे. गजबे ने वैज्ञानिक खोज और नई कल्पना के लिए अनुकुल वातावरण निर्माण कर अमूल्य मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक विभाग के सहायक प्राध्यापक अनुप येनकर, नीलेश बुंदेले, कीर्ती भनंग व विजेता विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया. साथ ही महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी चंद्रकांत चौधरी के सहयोग की सराहना की गई.