महात्मा फुले महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा
माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत हरित शपथ ली गई
वरूड प्रतिनिधि/दि.16 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती द्बारा संचालित व संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा संलग्नित स्थानीय महात्मा फुले कला वाणिज्य व सीतारामजी चौधरी विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत नये वर्ष में पदार्पण करते ही हरित शपथ ली गई.
महाराष्ट्र शासन ने नये वर्ष मेें माझी वसुंधरा अभियान यह महत्वाकांक्षी उपक्रम चलाने के लिए हाथ में लिया है. उस निमित्य से वसुंधरा के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में यह शपथ ली गई. प्रकृति से संबंधित पृथ्वी,जल, वायु, अग्नि, आकाश इन पंचतत्वों पर आधारित वसुंधरा की रक्षा उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी है. इसका ज्ञान विद्यार्थी, पालक व समाज को होना चाहिए. इसके लिए यह उपक्रम शासन द्बारा चलाने का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.डी. वडते ने बताया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. डी. वडते, राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. अतुल वंजारी, प्रा. डॉ. उमेन्द्र सांगोलकर, प्रा. डॉ. रीना बकाले, रासेयो सहकार्यक्रम अधिकारी प्रा. डॉ. प्रियंका बेलसरे, थानेदार आय.पी.एस. श्रेणिक लोढा, तहसीलदार किशोर गावंडे, नायब तहसीलदार प्रतिभा चौधरी, उसी प्रकार महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने अधिक संख्या मे उपस्थित रहकर शपथ ली. हरित शपथ का वाचन महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे. डी. वडते ने किया.