उ.लड्डुमियां खां की स्मृति में राष्ट्रीय एकल तबला वादन प्रतियोगिता संपन्न
अलग अलग गुट में अमरावती की मंजिरी जगताप, मुंबई के प्रियम सोनी तथा जलगांव के यज्ञेश जेऊरकर ने जीता प्रथम पुरस्कार
* युवती गुट में अमरावती ने मारी बाजी, तीनों पुरस्कार जीते
अमरावती/दि.3– अमरावती के उस्ताद लड्डुमियां खां, जिन्हें विदर्भ में तबला वादकों का दैवत माना जाता है. की स्मृति में लड्डुमियां खान प्रतिष्ठान, अमरावती द्वारा ‘अखिल भारतीय एकल तबला वादन प्रतियोगिता‘ रविवार 29 सितंबर को स्थानीय दीपार्चन हॉल, राजापेठ में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में मुंबई, पुणे, लातूर, कोल्हापुर, जालना, पुणे, बनारस, गुजरात, मध्य प्रदेश से कुल 90 प्रतियोगियों ने भाग लिया. अलग अलग गुट में अमरावती की मंजिरी जगताप, मुंबई के प्रियम सोनी तथा जलगांव के यज्ञेश जेऊरकर ने प्रथम पुरस्कार पुरस्कार प्राप्त किया.
रविवार को ली गई ‘अखिल भारतीय एकल तबला वादन प्रतियोगिता‘ में देश भर के प्रतिभागियों ने सहभाग लिया. शहर में दूसरी बार आयोजित इस प्रतियोगिता को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली. इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से प्रियम सोनी (मुंबई) ने प्रथम पुरस्कार, दीपक साहू (बिलासपुर) ने दूसरा पुरस्कार और शिवांश सोनी (इंदौर) ने तीसरा पुरस्कार जीता. बाल गुट में प्रथम क्रमांक यज्ञेश जेऊरकर (जलगांव), दूसरा पुरस्कार रुद्र घोंगटे (बुलढाणा) तथा तीसरा पुरस्कार तेजल जगताप (वडोदरा, गुजरात) को मिला और लड़कियों की श्रेणी में पहला पुरस्कार कु. मंजिरी जगताप (अमरावती), दूसरा पुरस्कार कु. प्राची पिंपलकर (अमरावती) और तीसरा पुरस्कार कु. स्वरा ईश्वरकर (अमरावती) को प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता का परीक्षण डॉ. निखिल भगत (बनारस), आकाश चांदुरकर (वर्धा), मिलिंद सभापतिकर (अकोला) और नीलेश इंगले (गुरुकुंज-मोझरी) ने किया. कार्यक्रम का आयोजन जिले के विख्यात तबला वादक मुकुंद सराफ के मार्गदर्शन में प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अनामय पवार के साथ समीर जगताप, राहुल बलखंडे