अमरावती

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स अमरावती में राष्ट्रिय क्रीड़ा दिन मनाया

अमरावती- दि.29  मेजर ध्यानचंद सिंगजी के जन्म महोत्सव के उपलक्ष में शाला में खेल दिवस का आयोजन किया गया. जहां पर प्रमुख मेहमान डॉ. दीनानाथ नवाथे सहाय्यक प्राध्यापक डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन उपस्तिथ थे. इस अवसर पण स्कूल के बच्चो द्वारा विविध खेलों के प्रत्यक्षिक दिखाए गए. जिनमें ताइक्वांडो रोप स्किप्पिंग डांस स्कूल के प्राचार्य सुरेश लकडे एवं उप प्राचार्या समिधा नाहर ने बच्चों के कौशल्य की सराहना की. कार्यक्रम में स्कूल के सहाय्यक प्राचार्या प्रचिती धर्माधिकारी मैडम, क्रीड़ा विभाग प्रमुख श्री नीरज डाफ सर एव स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे और सभी ने कार्यक्रम सफल होने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. खेल दिवस के अवसर पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक दिलीप तिडके, गणेश विशकर्मा, गायत्री खरे, प्रतीक्षा मैडम, कौस्तुभ सर, संकेत गावंडे, उमेश सर, स्कूल की खेल मंत्री दिव्या तिड़के उपस्थित थे एवं सभी खेल शिक्षकों ने खेल दिवस के लिए परिश्रम लिए.

Related Articles

Back to top button