अमरावतीमहाराष्ट्र

सेंट पीटर स्कूल में उत्साह से मनाया राष्ट्रीय क्रीडा दिन

खेल सप्ताह में विविध खेल स्पर्धा का आयोजन

बडनेरा/दि30-मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन 29 को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय क्रीडा दिन के रूप में मनाया जाता है. राज्य में खेल का प्रचार व प्रसार हो, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक खेल का महत्व पहुंचाने के साथ ही स्वस्थ रहने का संदेश देने व क्रीडा संस्कृति का संवर्धन व जतन होने के लिए भारत सरकार, खेल मंत्रालय, आयुक्त क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय के आदेश अनुसार जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती व सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल, बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 31 अगस्त दौरान क्रीडा सप्ताह का आयोजन किया है. इसके तहत 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का पूजन कर सेंट पीटर इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका नीलिमा साऊरकर ने माल्यार्पण किया तथा क्रीडा दिन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर क्रीडा शिक्षक सोनल रंगारी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन कार्य के बारे में जानकारी दी. इस समय शालेय स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त खिलाडियों का स्वागत कर अभिनंदन किया गया. क्रीडा दिन निमित्त नींबू चम्मच, संगीत कुर्सी, लाठीकाठी, दंडपट्टा, लेजीम, लंगडी, स्किपिंग आदि मनोरंजनात्मक खेल स्पर्धा ली गई. इस उत्कृष्ट उपक्रम का आयोजन करने पर संस्था के अध्यक्ष रेव्हरंट डॉ. विरसेन आगलावे, स्कूल की डायरेक्टर रीना आगलावे, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, दीपक संमुद्रे, राजेश वडते, क्रीडा अधिकारी त्रिवेणी बांते, वैशाली इंगले, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती के गणमान्य कर्मचारियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button