अमरावती-दि. 30 हॉकी के जादुगर के नाम से विख्यात पद्म भूषण महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है. देशभर में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इसी श्रृंखला में श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या अंजली ठाकरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में संगाबा विद्यापीठ के ग्रंथालय शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. वैशाली गुडधे पूर्व महापौर विलास इंगोले, भारतीय ज्यूडो फेडरेशन के पूर्व प्रशिक्षक डॉ. सतीश पहाडे, राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाडी व कोच समीर कोरपे बेरार हॉकी एसोसिएशन के समज परवेज उपस्थितथिे. कार्यक्रम की शुरूआत में मान्यवरों का शब्द सुमनों से स्वागत किया गया. उसके पश्चात हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद व डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम में अपने प्रास्ताविक में डॉ. पी.एस. सायर ने मेजर ध्यानचंद के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला.
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए विद्यापीठ स्तरीय निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले यश आखरे, द्बितीय स्थान प्राप्त करने वाली समीक्षा दारोकर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समीक्षा बर्वे व प्रतिक ठाकरे को प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाणपत्र मान्यवरों के हस्ते प्रदान किया गया. उसके पश्चात ज्यूूडो, मलखांब, जिम्नैस्टिक आदि खेलों का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्बारा किया गया.