अमरावती

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त गाजी जहरोश का सत्कार

चांदूर बाजार /दि. ७ उर्दु टिचर्स असोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जहरोश को हालही में दिल्ली शहर में राष्ट्रीय उर्दु शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिसके चलते चहुओर उनका सत्कार और सम्मान किया जा रहा हैं. इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद उर्दु विद्यालय ज्युनिअर कॉलेज द्वारा शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर गाजी जहरोश का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्याध्यापक जमील आफताब, मुख्याध्यापक सज्जाद अहेमद खान उपस्थित थेे. पूर्व मुख्याध्यापक जमिल आफताब द्वारा गाजी जहरोश के उर्दु शिक्षकों के हित में किये गये कार्यों की सराहना की तो वही मुख्याध्यापक सज्जाद अहेमद खान द्वारा गाजी जहरोश के वर्ष २००३ से लेकर अब तक उर्दु शिक्षकों, शालाओं और विद्यार्थियों के हित में किए गए सराहनिय कार्यों के चलते उन्हें इस अवार्ड का हकदार बताया. पर्यवेक्षक साजिद खान गौरी ने उन्हे इस अवार्ड के मिलने पर मुबारक बाद दी. कार्यक्रम में मंच पर अतिथियों के साथ-साथ विभागीय सदस्य अतिक उर रहमान, इकबाल हुसैन, फिरोज खान, नपा उर्दु प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक जमील अहेमद, सै.कासीम, हिमायु सर, अतिक मोहम्मद, अब्दुल कलीम, काजी कलीम, शाहबुद्दीन, हाजी एजाज, युनुसखान, शे.फारूख, अशफाक काजी, वहीद जमा, शाहीन मॅडम, रूकसाना मॅडम, नसरीन मॅडम, शाहीन मॅडम सहित शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थें. कार्यक्रम का संचालन काजी दानिश ने किया.

Back to top button