अमरावती

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का जलसंपदा कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन

जांच समिति गठित करने की मांग

अमरावती / दि. १६– शेलगांव संग्राहक धरण, वाशिम के लघु प्रकल्प प्रकरण में किए कार्य की स्थल निरीक्षण जांच समिति अब तक जलसंपदा विभाग ने गठित नहीं की. इसलिए राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत ने मुख्य अभियंता, जलसंपदा विभाग अमरावती कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया. संगठन द्वारा १२ दिसंबर से आंदोलन जारी है. जलसंपदा विभाग के अधिकारी टालमटोल के जवाब व गलत जानकारी दे रहे है.तथा सरकार को गुमराह कर रहे है. काम करनेवाले ५० परिवार को बिना मुआवजे दिए भुखमरी की नौबत लायी है. काम न करते हुए बिल मंजूर कर प्राप्त निधि का दुरुपयोग करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का काम प्रशासन में चल रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संगठन ने ९ दिसंबर को सूचित किया है. मुख्यमंत्री ने संबंधितों ने निर्देश देने के बाद भी अब तक समिति गठित नहीं की गई. इसलिए राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिलकुमार नागबौद्ध ने १४ दिसंबर को सहसचिव जलसंपदा मंत्रालय मुंबई से संपर्क करने पर उन्होंने १५ को बैठक ली. जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक आंदोलन शुरु रखने की भूमिका इम्रान खान, अनिलकुमार नागबौद्ध के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने रखी है.

Back to top button