अमरावती रेलवे स्टेशन पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
रेल कर्मचारियों ने ली एकता एवं अखंडता की शपथ
अमरावती/दि.३१-सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती रेलवे स्टेशन पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ.
कार्यक्रम की शुरूआत में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण में रेल कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया. स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलायी.
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, उपस्टेशन प्रबंधक डी.जे. राऊत, धर्मराज कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, मुख्य पार्सल एवं बुकींग पर्यवेक्षक वी.एस. चारदेवे, मुख्य टिकट निरीक्षक पी.पी. किन्हीकर, आरपीएफ इंसपेक्टर संजय वर्मा, उपनिरीक्षक मिश्रा, एम.एस.मकराम, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नितीन रामटेके, जेई मनीष महतो, सैय्यद मंजूर, सीमा मेश्राम, आरपीएफ कांस्टेबल सुमीत कृपाल, अजय देवने, मनोज केदार, अजय राणे, मंगलसिंग डाबेराव, नेहा थोरात, दुलारीबाई, रमेश दूबे, संतोष भटकर, संदेश नाईक, ईटीएल कर्मचारी गणेश गवई, प्रवीण रामनरेश, आगाखान, श्याम अमोल, आकाश, मझर, राजेश, उमेश एवं पी.डी. किल्लेदार उपस्थित थे. इसके अलावा सफाई सुपरवायझर आनंद चोपडे, सोनाली थापरिया एवं सफाई कर्मचारी शामिल हुए.