अमरावती

वसुधा देशमुख कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदार दिवस

शिक्षक व विद्यार्थियों ने ली प्रतीज्ञा

  • राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/दि.27 – समीपस्थ बोडणा स्थित वसुधा देशमुख कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा याजना की ओर से राष्ट्रीय मतदार दिवस का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख के हस्ते डॉ. बालासाहब आंबेडकर की प्रतीमा का पूजन किया गया. रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. स्वाती देशमुख व्दारा राष्ट्रीय मतदार दिवस के उपलक्ष्य में मतदान के लिए प्रतीज्ञा का वाचन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने प्रतीज्ञा ली.
राष्ट्रीय मतदार दिवस के रुप में महाविद्यालय में विविध स्पर्धाओं का भी आयेाजन किया गया था. जिसमें निबंध स्पर्धा, पोस्ट मेकिंग स्पर्धा, वाद-विवाद स्पर्धा का समावेश था. पोस्ट मेकिंग स्पर्धा में महाविद्यालय की प्रज्जवल आसोले, यशोदा घोकर, वैष्णवी वानखडे, पूनम कडू, स्नेहल देशमुख, निलिमा काकडे, अशीर अतीब खान, धीरज माहोरे रुतिक सोनोने, शिवाणी गेडाम ने सहभाग लिया. जिसमें स्नेहल देशमुख ने प्रथम, कुनीलिमा ठाकरे ने दूसरा, वैष्णवी वानखडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. निबंध स्पर्धा में प्रथम स्थान आस्था विघे तथा दूसरा स्थान कुसीमरण शरणागत ने प्राप्त किया व रवीना नागपुरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार राष्ट्रीय मतदार दिवस का आयोजन ऑनलाइन तौर पर किया गया था इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख ने मार्गदर्शन किया और स्वाती देशमुख ने अपने विचार प्रकट किए. इस समय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button