अमरावती

बर्‍हाणपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिन मनाया

मतदाताओं ने ली मतदाता दिन की शपथ

मोर्शी दि.31 – तहसील की जिला परिषद शाला बर्‍हाणपुर में 25 जनवरी को नये मतदाताओं का स्वागत कर व मतदाताओं को मतदाता के रुप में कर्तव्य पूरा करने की शपथ देकर राष्ट्रीय मतदाता दिन मनाया गया.
राष्ट्रीय मतदाता दिन के जनजागृति कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले व प्रमुख अतिथि के रुप में उपसरपंच निलेश ढेवले उपस्थित थे. इस समय नवमतदाताओं का पुष्प देकर मान्यवरों के हाथों स्वागत किया गया. वहीं उपस्थित मतदाताओं को बी.एल.ओ. डॉ.नीलेशकुमार इंगोले ने मतदाता दिन की शपथ दिलवाई व गांव के मतदाताओं में जागृति की. इस जनजागृति हेतु शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले, उपसरपंच निलेश ढेवले, मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, सहा. शिक्षक तथा बीएलओ डॉ.इंगोले, निखिल शेकार, वैष्णवी ढगे, स्वप्निल शेकार, वैष्णवी पाटणकर, हरिभाऊ शेकार, ओंकार शेकार, जानराव ढेवले, नर्मदा शेरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button