अमरावतीमहाराष्ट्र

रामकृष्ण महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जनजागृती रेैली व प्रश्नमंजुषा स्पर्धा का आयोजन

दारापुर/दि.27– स्थानिय रामकृष्ण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वधान में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया था.जिसमें सुबह गांव में मतदाता जनजागृती रैली निकाली गयी.रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थि,प्राध्यापक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. रैली में विद्यर्थियो ने मतदान हे आपले कर्तव्य आहे ऐसी घोषणा दि और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर सहकार व राज्यशास्त्र विभाग व्दारा महाविद्यालय में प्रश्नमंजुषा का आयोजन किया गया था.स्पर्धा में सहकार क्षेत्र,भारत की मतदान प्रक्रिया का इतिहास,आनेवाला गणतंत्र दिवस तथा भारतीय चुनाव प्रणाली से संबधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश था.स्पर्धा में विद्यार्थियो ने बडी संख्या में सहभाग लिया स्पर्धा के विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय कि और से पुरस्कार प्रदान किऐ गये.कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मल्लू पडवाल ने मार्गदर्शन किया.और युवको को मतदान का महत्व विशद किया.कार्यक्रम को सफल बनाने एनएसएस समन्वय डॉ. यशवंत हरणे,राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रशांत खेडकर ने प्रयास किए.

 

Back to top button