* नये वोटर्स को चुनाव पहचान पत्र वितरण
अमरावती /दि.25 – तहसील कार्यालय में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. विविध घटकों में मतदान जागृति करते हुए पंजीकृत वोटर्स को पहचान पत्र का वितरण उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे की अध्यक्षता में किया गया. इस समय आरडीसी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे, नीलेश खटके, प्रशांत पडघन, प्रा. एन. पी. सिनकर, प्रा. डॉ. बबीता येवले, सारंग ढोमसे आदि उपस्थित थे.
मतदान प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रघुनाथ वारे, स्मिता साठे, अजय बनारसे, प्रा. विश्वास जाधव, विजय वानखेडे, सैयद नासिर, प्रसन्न पंत, मीनाक्षी बाहेकर, जयप्रकाश त्रिपाठी, धर्मेंद्र कथलकर, समीर वडनेरकर, दीपक यादव, कल्पना भुयार, सुनीता कापसेा, रेखा ब्राह्मणकर, शेख मुजीमुद्दीन, राजेश गावंडे, हेमलता पाटनकर, नितिन अविनाशे, संजय मडके, जयंत सराटकर, प्रमोद विजयकर, राजेश तुपोने, जिला चुनाव कार्यालय के प्रवीण देशमुख का सत्कार किया गया.
* उच्च शिक्षित का कम मतदान चिंता का विषय
शिंदे ने मतदान प्रक्रिया में युवाओं के महत्व को विशद किया. उन्होंने कहा कि, देश के युवाओं को मतदान का अधिकार उनकी निर्णायक भूमिका तय करता है. लोकशाही में मतदान का अधिकार हमारे लिए भाग्यकारक है. उन्होंने कहा कि, कई देशों में विविध शासन व्यवस्था है. लोग अपना मत व्यक्त करने से वहां वंचित है. चुनाव अधिकारी शिंदे ने कहा कि, शहरी और उच्चशिक्षित भागों में कम वोटींग होता है, यह चिंता की बात है. आरडीसी भटकर ने कहा कि, नये वोटर्स का पंजीयन आवश्यक है. उसी प्रकार मृत या बाहरगांव रहने गये लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाये जाने चाहिए. प्रा. सिनकर ने कहा कि, युवाओं का मतदान में सहभाग जरुरी है. इस समय देश के चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का वीडियो संदेश दिखाया गया. उपस्थितों ने मतदान की शपथ ग्रहण की.