अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

उपस्थितों को मतदान करने की शपथ दी गई

अमरावती/दि.27- स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थितों को मतदान करने की शपथ दी गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर ने की. मंच पर विद्याभारती शैक्षणिक मंडल की उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड, फार्मसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. पांडे, श्रीमती प्रतिभा पाटिल शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर शिरभाते, आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. पी.जी. बनसोड, कनिष्ठ महाविद्यालय के उपप्राचार्य एच.के. सिसोदिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थितों को राष्ट्रीय मतदान दिन निमित्त लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मतदान करने की शपथ दी गई. पश्चात उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर ने मतदान का महत्व बताया और विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने का आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन सलोनी जैन ने किया तथा मतदान की शपथ धनश्री लबडे ने दिलाई. यह संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना व राज्यशास्त्र विभाग की ओर से लिया गया. कार्यक्रम में विविध विभाग के विभाग प्रमुख, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button