अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी चलाएगे देश भर में युवा मतदाता अभियान

राष्ट्रव्यापी मुहिम की हुई शुरूआत

अमरावती/दि.19– युवकों को मतदान प्रक्रिया में 100 प्रतिशत मदतान करने के संदर्भ में प्रोत्साहन के लिए नेशनल यूथ अवार्डीज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रव्यापी युवा मतदाता जनजागृती अभियान की शुरूआत अमरावती से की जाएगी. इस अभियान में देशभर से भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार्थी भाग लेगें. युवाओं मेें खासतौर पर नव मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. देश में युवा मतदाताओं की संख्या बहुत ही ज्यादा होने से से युवा मतदाताओं को आगामी चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान करना चाहिए, इसके लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार्थी संघ की ओर से अमरावती से राष्ट्रव्यापी युवा मतदाता जनजागृती अभियान की शुरूआत की जाएगी. ऐसी जानकारी पत्रवार्ता में दी गई.
सबसे ज्यादा प्रचार प्रसार करने वाले युवक, युवती, युवा संस्था विद्यापीठ को नेशनल युथ अवार्डिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नेशनल रॉयल मॉडल से सम्मानित किया जाएगा. जिसके लिए देश भर से राष्ट्रीय पुरस्कार्थी एकत्र होकर इस अभियान को चलाएगे. अभियान के दौरान सोशल मिडिया, रैली, नुक्कड नाटक के माध्यम से युवाओं तक मतदान प्रक्रिया में भआग लेने के संदर्भ में उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. भारत देश युवा शक्ति का केंद्र है. व युवा शक्ति के माध्यम से देश में प्रगती हो सकती है. युवक यह संवेदशनशील होने से देश के विकास में उनका योगदान लेने के लिए हर नागरिक के लिए मतदान करना बहुत ही महत्वपुर्ण है. स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण करने के लिए यह एक प्रक्रिया है. सरकार की स्थापना करने के लिए हर किसी का वोट बहुमुल्य है. 1-1 वोट से सरकार बनती और बिगडती है. इसीलिए हर किसी को निपक्ष रुप से मतदान करना चाहिए व राष्ट्रनिर्माण में सहभाग करना चाहिए. वैसे ही देश के विकास के लिए सक्षम व्यक्ति का चयन में सहयोग करना चाहिए. जिसके कारण अपना देश सतत प्रगती पथ पर बढ सके. हमारे भारत के हर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है. युवा मतदाताओं ने उनके मत का उपयोग राष्ट्र निर्माण व विकास के संपूर्ण सहकार्य के लिए कर सकते है. देश के प्रत्येक शिक्षित नागरिको व्दारा हर चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करे, क्योंकि हर मत देश के भविष्य का भागीदार बनता है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक नागरिकों को मदतान का हक्क है, यह हक है जिसके अंतर्गत प्रत्येक मनुष्य अपने मत को दिखा सकता है. हर युवा को अपने मत का अधिकार समझने की जरुरत है. चुनाव प्रक्रिया में युवा मतदाताओं का निर्णय महत्वपुर्ण रहेगा. राष्ट्रीय सचिव डॉ. मनीष गवई, सुचीता बर्वे, मनीष देशमुख, सुरेश मेश्राम, डॉ. शिवलाल पवार आदि पत्रकार परिषद में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button