अमरावती/दि.23 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में हाल ही में राष्ट्रमाता जीजाऊ जयंती तथा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवक दिन मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य मिनल वानखडे ने की थी व राज्य शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. बबीता येवले, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. सुशांत ढोके एवं बी.ए भाग दो के विद्याथी सागर लोखंडे ने राजमाता जीजाऊ व स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला. इस समय बबीता येवले ने कहा कि ब्रिटीश काल में विदेशों में भारत के प्राचीन वैदीक तंत्र ज्ञान व संस्कृति की पहचान शिकागों परिषद में स्वामी विवेकानंद ने करवायी, साथ ही उन्होंने जीजा माता के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रमाता जीजाऊ भारत देश का गर्व है. उनका सम्मान करना जैसे मां का सम्मान करना है ऐसे विचार उन्होंने प्रकट किए.
विद्यार्थी सागर लोखंडे ने स्वामी विवेकानंद के विचार विद्यार्थियों ने आत्मसात करना चाहिए ऐसा आहवान किया. डॉ. सुशांत ठोके ने स्वामी विवेकानंद की शिकागो परिषद के वक्तव्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य मीनल ठाकरे ने भी अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का संचालन रासयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोके ने किया तथा आभार प्रा. विद्या अंभोरे रासयो महिला कार्यक्रम अधिकारी ने माना. इस समय सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.