राष्ट्रवादी कांग्रेस सर्वसामान्य जनता की पार्टी है
राकां प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का प्रतिपादन

* आगामी मनपा चुनाव को लेकर संवाद बैठक का आयोजन
अमरावती / दि.6- राष्ट्रवादी कांग्रेस सर्वसामान्य जनता की पार्टी हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस व्दारा किए गए कार्यो का जनता को लाभ हो रहा है, पार्टी की ओर से सामान्य नागरिकों के विकास के लिए व स्वास्थ्य, शिक्षण आदि जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही हैं. विकास की श्रृंखला को कायम रहे और आगामी चुनाव में राष्ट्रवादी की आवाज अधिक बुलंद करे, ऐसा आवाहन राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधि मंडल समन्वयक संजय खोडके ने व्यक्त किया.
राकां के वरिष्ठ नेता संजय खोडके अमरावती शहर, जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से शनिवार को आयोजित मनकर्णा नगर स्थित मुंगसाजी माउली सभागृह में संवाद बैठक में बतौर अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे. बैठक में पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, जेष्ठ नागरिक भाऊराव मेश्राम, पुरुषोत्तम इंगोले, माणिकराव ठेले, लक्ष्मणराव आंबेडकर, रामचंद्र डहालकर, ओमप्रकाश भगत, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष ऋतुराज राउत, पूर्व नगरसेवक अविनाश मार्डिकर, मंगेेश मनोहरे, ममता आवारे उपस्थित थे.
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मान्यवर अतिथियों का स्वागत पौधे व शाल श्रीफल प्रदान कर किया गया. राकां वरिष्ठ नेता संजय खोडके ने आगे कहा कि, कोरोना संकट काल में राज्य में विकट परिस्थिति में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संपूर्ण राज्य को विकास की दिशा देने का काम किया और प्रत्येक काम के लिए निधि उपलब्ध करवायी. जनता की जान की रक्षा करने के लिए राष्ट्रवादी के मंत्रियों ने महाविकास आघाडी के साथ खडे रहकर भीषण संकट का सामना कर संकट को परास्त किया. आगे भी विकास की दृष्टि से काम किया जाएगा और सर्वसामान्य जनता के प्रश्नों का निराकरण भी किया जाएगा, ऐसा मनोगत उन्होंने व्यक्त किया.
बैठक में अमरावती शहर के विकास के लिए राष्ट्रवादी के सिवाए पर्याय नहीं है, ऐसा पूर्व महापौर किशोर शेलके ने कहा. उपस्थित सभी मान्यवरों ने भी बैठक में अपने विचार रखे. इस समय अंबादास मानके, किशोर अजबे, पुुरुषोत्तम इंगले, गजानन रहाटे, रवि नांदूरकर, विलासराव हाडके, शिवदास नांदूरकर, वामनराव बाम्नेकर, रमेश मांडवे, संदीप आवारे, श्रीकृष्ण दाभेराव, राजन चौधरी, डी.बी. पवार, सनी चव्हाण, कमल ठाकुर, रामा चौधरी, शिवा शेलके, आकाश चाफले, रविंद्र मोहोड, मधुकरराव आठवले, अवधुत मनोहरे, जयंत घुगे, मनीषा वानखडे, लता लादेकर, सोनाजी देशपांडे, संध्या आष्टोनकर, रेणका मार्डिकर, शारदा अंभोरे, मिनल गुरजर, अशोक सोनटक्के, चंद्रकांत मोहोड सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.