अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस का चुनावी वचनपत्र

अभिनव संकल्पना, हर जिले के लिए स्वतंत्र घोषणा

* राज्य में लाडली बहनों को प्रतिमाह 2500 देंगे
अमरावती /दि. 6- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार ने चुनाव प्रचार को नया आयाम देते हुए टोल फ्री नंबर जारी कर प्रत्येक जिले के लिए स्वतंत्र घोषणापत्र देने का प्रयत्न किया है. जिसमें हिंदी-मराठी-अंग्रेजी भाषाओं में जानकारी दी जा रही है. वोटर्स को पार्टी की यह कल्पना अभिनव और स्वागतयोग्य लग रही है. अब तक हजारों लोगों ने टोल फ्री नंबर का उपयोग कर अपने क्षेत्र के लिए की गई कामों की जानकारी और प्रस्तावित कामों की सूची के बारे में जाना हैं.
* पक्ष प्रमुख ने जारी किया घोषणापत्र
पार्टी के सर्वेसर्वा अजीत पवार ने महायुति में घटक के रुप में रहने पर भी अलग से घोषणापत्र जारी किया है. जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी खास घोषणाओं व वादों का समावेश है. उल्लेखनीय है कि, पार्टी 50 निर्वाचन क्षेत्रों में संपूर्ण दमखम के साथ चुनाव लड रही है.


* अमरावती में शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर का वादा
राकांपा द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 9861717171 पर संपर्क करने के बाद निर्वाचन क्षेत्र का नामोल्लेख करते ही सुलभा खोडके द्वारा विधायक के रुप में किए गए कार्यो का ब्यौरा दिया गया. जिसमें 865 करोड की अमृत-2 योजना अंतर्गत शहर की नई पाइप लाइन के कार्य की जानकारी दी गई. उसी प्रकार नागपुरी गेट उडानपुल और चांगापुर तक नई सडक के 14 करोड के कार्य का भी उल्लेख है. उसी प्रकार जिला खेल संकुल में आधुनिक सुविधाएं और खेलों के विकास हेतु 29 करोड की लागत से हो रहे कार्यो का जिक्र है. जिला महिला अस्पताल में 200 बेड की नई व्यवस्था सुलभा खोडके के प्रयासों से हो रही है. उसी प्रकार आनेवाले दिनों में सुलभा खोडके अमरावती और यहां के निवासियों हेतु प्रस्तावित कार्यो का भी विवरण इस ऑडिओ में दिया गया है. जिसके अनुसार मानव संसाधन विकास के साथ औद्योगिक यूनिट एवं रोजगार पर विशेष बल रहेगा. कौशल्य विकास कॉलेजेस पर ध्यान दिया जाएगा, सडकों पर साइकिल लेन बनाई जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी. नए जीएसटी भवन, उत्पाद शुल्क भवन साकार होंगे. विद्यार्थियों के लिए होस्टल के कार्य शुरु है, वह परिपूर्ण किए जाएंगे, छात्रवृत्ति बढाई जाएगी. लालखडी में अकोली रेलवे लाइन पर 115 करोड की लागत से उडानपुल मंजूर किया गया है. वह साकार होगा. वडाली उद्यान 19 करोड की लागत से विकसित होगा. यह वादे अमरावती के लिए राकांपा ने खास तौर से किए हैं. दावा किया गया कि, इनमें से अधिकांश निर्माणकार्य के खर्च को शासकीय मंजूरी मिल चुकी है.

Related Articles

Back to top button