अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस का चुनावी वचनपत्र

अभिनव संकल्पना, हर जिले के लिए स्वतंत्र घोषणा

* राज्य में लाडली बहनों को प्रतिमाह 2500 देंगे
अमरावती/दि. 6 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार ने चुनाव प्रचार को नया आयाम देते हुए टोल फ्री नंबर जारी कर प्रत्येक जिले के लिए स्वतंत्र घोषणापत्र देने का प्रयत्न किया है. जिसमें हिंदी-मराठी-अंग्रेजी भाषाओं में जानकारी दी जा रही है. वोटर्स को पार्टी की यह कल्पना अभिनव और स्वागतयोग्य लग रही है. अब तक हजारों लोगों ने टोल फ्री नंबर का उपयोग कर अपने क्षेत्र के लिए की गई कामों की जानकारी और प्रस्तावित कामों की सूची के बारे में जाना हैं.
* पक्ष प्रमुख ने जारी किया घोषणापत्र
पार्टी के सर्वेसर्वा अजीत पवार ने महायुति में घटक के रुप में रहने पर भी अलग से घोषणापत्र जारी किया है. जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी खास घोषणाओं व वादों का समावेश है. उल्लेखनीय है कि, पार्टी 50 निर्वाचन क्षेत्रों में संपूर्ण दमखम के साथ चुनाव लड रही है.
* कल्पना आ रही पसंद
राकांपा द्वारा अपनाई गई अभिनव कल्पना प्रदेश के मतदाताओं को पसंद आ रही है. आधुनिक तकनीक और सेवा का यह उदाहरण लोगों को भा रहा है और बडी संख्या में दिए गए नंबर पर लोग क्लिक व कॉल कर जानकारी में रुची दिखा रहे हैैं. उद्घोषिका सभी भाषाओं में संबंधित क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी और उनके कार्यो एवं संकल्पो की अद्यतन जानकारी देती है. पार्टी प्रमुख अजीत पवार बारामती से चुनाव लड रहे हैं. बारामती को लेकर पवार की योजनाओं और अब तक किए गए ढेर सारे कामों का ब्यौरा भी दिया गया है. विकास कामों की विवरण पुस्तिका के रुप में जारी किया गया है. देश में सबसे विकसित तहसील बारामती को बनाने के लिए अजीत दादा ने प्रतिज्ञा दोहराई है. बारामती को भारत का पहला सौर उर्जा शहर बनाने का भी इरादा व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button