अमरावती

राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता कुणाल ढबाले कोरोना ग्रस्त

कार्यकर्ता कर रहे स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना

वरुड / प्रतिनिधि दि.26 – काटोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कार्यकर्ता व युवा नेता सलील देशमुख के समर्थक कुणाल ढबाले को कोरोना संक्रमण हुआ है. कुणाल ढबाले सलील देशमुख के विश्वासपात्र कार्यकर्ता है. मतदार क्षेत्र में सलील देशमुख के साथ हमेशा खडे रहते दिखाई दिए है.
कोरोना संकट काल में भी वे सलील देशमुख के साथ जनता की सेवा करते दिखाई दे रहे थे. उन्हें कोरोना का संक्रमण हो जाने पर परिसर के युवा कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो जिसके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है.

Back to top button