किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रवादी का आंदोलन
तहसीलदार व उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.22– अमरावती जिले में खारेपानीपट्टा कृषि क्षेत्र रहने वाला दर्यापुर तहसील है. इस वर्ष तहसील में बारिश ने शुरुआत से ही हाजिरी नहीं लगाने से खरीफ फसलों का नुकसान हुआ है. तथा कम बारिश के कारण रबी सीजन भी किसानों के लिए दिक्कतें निर्माण कर रहा है. ऐसे स्थिति में किसान दो संकटों में आ गया है. किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस व विविध संगठनों ने तहसीलदार, तथा उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि, दर्यापुर तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. और सूखाग्रस्त तहसील का सभी लाख तुरंत दर्यापुर तहसील को दिया जाए, यह मांग की गई. साथही हुए सभी नुकसान का बीमा करवाने वाले किसानों के खाते में बीमा की रकम जमा की जाए. बीमा कराने के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिलता. सरकार ने व प्रशासन ने बीमा कंपनी से समन्वय रखकर किसानों को बीमा की रकम दिलाना चाहिए. यह मांग किसानों ने कई बार करने पर भी बीमा कंपनी रकम देने टालमटोल कर रही है, ऐसा दिखाई देता है. आगामी पंद्रह दिनों में बीमा कंपनी ने किसानों के खाते में बीमा राशि जमा नहीं करवाई तो राष्ट्रवादी कांग्रेस व रायुकावं द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी ज्ञापन में दी गई. इस समय राकांपा वरिष्ठ नेता अरुण पाटील गावंडे, प्रवीण पाटील कावरे, विजयराव हावरे, डॉ. अभय गावंडे, अक्षय गावंडे, अंकुश गावंडे, प्रवीण इचे, इमरान पठाण, हुसेन अकबर पटेल उर्फ गुड्डू, मोहम्मद रफीक, विनायक देशमुख, अक्षय गावंडे, वैभव तिमाने, संदीप जावरे, गणेश कराले, वैभव टाले आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.