अमरावती

महंगाई व जीएसटी के खिलाफ राष्ट्रवादी का धरना प्रदर्शन 30 को

राजकमल चौराहें पर भव्य आंदोलन का नियोजन

अमरावती/दि.28– देशवासियों को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाले केंद्र के मोदी सरकार के कार्यकाल में सामान्य जनता को बूरे दिनों से सामना करना पड रहा है. देश में महंगाई तेजी से बढ रही है. जिससे आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है. पेट्रोल-डिझल की बढी हुई कीमतों से नागरिक परेशान है. जीवनावश्यक वस्तुओं के भाव तेजी से बढ रहे है. गैस-सिलेंडर के दाम भी बढने से अब महिलाओं को चुल्हे पर खाना पकाना पड रहा है. सरकार ने खाद्य पदार्थ व शालेय साहित्य पर भी जीएसटी लगाने से इन वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे है. जिससे परेशान लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस द्बारा 30 जुलाई की सुबह 11 बजे शहर के राजकमल चौक में भव्य निषेध आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सभी नागरिकों से इस आंदोलन से जुडने की अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने की.
देश में महंगाई कम करने की जगह पर केंद्र सरकार विभिन्न विषयों पर लोगों का ध्यान भटका रही है. जिसके खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तीव्र विरोध आंदोलन की घोषणा कर भव्य आंदोलन का नियोजन किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस व राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस द्बारा 30 जुलाई की सुबह 11 बजे यह आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन राकां नेता संजय खोडके के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी ईकाईयों को पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. इस आंदोलन के माध्यम से जनता के बीच जो रोष है. उसे व्यक्त कर सरकार का ध्यान खिंचा जाएंगा, ऐसा राकां शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने बताया.

Back to top button