अन्य शहरअमरावती

राष्ट्रवादी विद्यार्थी अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर शिवराज वाकोडे की नियुक्ति

दर्यापुर/दि.7- राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस, महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे की मंजूरी पर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर शिवराज जयंत पाटील वाकोडे की नियुक्ति की गई है. 5 अगस्त को अमरावती राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील वराडे की उपस्थिति में उन्हें नियुक्तिपत्र दिया गया. पश्चात राजकमल चौक अमरावती में राष्ट्रवादी विद्यार्थी आघाड़ी की ओर से आतीशबाजी ककर शिवराज पाटील वाकोडे समर्थकों ने जल्लोष मनाया.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवक आघाड़ी के सचिन हर्षद साखरे, गोलू अंबुलकर, मेहर मामनकर, गणेश दयालकर, अनिकेत उन्नतकर, संजू जोगे, शुभम कुंडलवार. पीयूष शर्मा आदि उपस्थित थे.

Back to top button