अमरावती

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना

शिंदे-फडणवीस सरकार की नीतियों का जताया निषेध

जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती-दि. 20 राज्य में शिंदे -फडणवीस सरकार के कार्यकाल में बडे उद्योग दूसरे राज्य में जा रहे है. जिसके विरोध में राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना आंदोलन कर राज्य सरकार का निषेध व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार युवको से रोजगार छीन रही है. जबकि केन्द्र सरकार ने हर साल दो करोड युवको को रोजगार देकर उन्हें बेरोजगारी से मुक्त करने का वादा किया था. किंतु केन्द्र सरकार के नेतृत्व वाले शिंदे गुट ने राज्य में सत्ता स्थापित होने के पश्चात भी युवको को रोजगार नहीं दिया बल्कि रोजगार छीना है. ऐसा आरोप राकांपा विद्यार्थी संगठन ने राज्य सरकार पर लगाया.
सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर राकांपा विद्यार्थी संगठना द्बारा स्टॉल लगाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर युवाओं को रोजगार दिए जाने का अनुरोध किया गया. वहीं वेदांत फॉक्सकॉन परियोजना को लेकर शिंदे सरकार की आलोचना की गई और कंपनी गुजरात कैसे गई ? दूसरे राज्य में क्यों नहीं जाते और कहा कि हमारी सरकार खोका सरकार है. अपने लिए खोके और महाराष्ट्र के लिए सरकार खतरा बनती जा रही है. राज्य में हजारों नौकरियां प्रदान करनेवाली वेदांत परियोजना को गुजरात ले जाया गया. जिसका निषेध व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर राकांपा विद्यार्थी संगठना के पश्चिम विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अविनाश चव्हाण, प्रदेश महासचिव आकाश झांबरे, प्रदेश महासचिव अमित कुटे, आदित्य टाले, शहराध्यक्ष आकाश हिवसे, ऋतुराज राउत, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष संकेत बोके, कपिल यादगिरे, प्रणव हिवसे, अनूज हुतके, सर्वेश खेडकर, हितेश शेलके, सूरज अढालके, अभिजीत धुरजल, गणेश कराले, चिन्मय बर्वे, सागर इंगले, मनीष पाटिल, सणील वानखेडे, मोहित राउत, सौरभ , निखिल राउत, प्रतिक भोकरे, यश रहाटे, अनुराग वैराले, शिवम कुंभलकर, अक्षय पलसकर, श्रेयस पेठे, जयेश सोनवणे, अनिकेत मेश्राम, सुरेश जाधव, ऋषिकेश पवार, योगेश भालेराव, पांडुरंग भुतेकर, सूरज वाघ, सागर शेलार, अविनाश दांडगे, कुणाल कदम, गोविंद इघारे, आदित्य घोडके, निलेश घोडके, रोहण निकालजे, सिध्दार्थ खाडे, सुमेध गायकवाड, प्रकाश सालुंके, वैभव देशमुख, शारदुल उबाले, वैभव वेताल, आर्यन काटकर, शिवचरण, धनंजय डोंगरदिवे, सुदाम मानकर, शुभम छड्डेदार, सचिन जाधव, गणेश कुमठे उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button