अमरावती

बढती बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी थाली पीटो आंदोलन

भारतीय बेरोजगार मोर्चा ने जताया सरकार का निषेध

अमरावती/ दि.10– देश में बढती बेराजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन भारतीय बेरोजगार मोर्चा व्दारा किया गया था. आज दूसरे चरण में राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ थाली पीटो आंदोलन किया गया. आज देश के 550 जिलों में थाली पीटों आंदोलन किया गया जिसमें देशभर के सुशिक्षित बेरोजगारों ने सहभाग लिया.
इसी श्रृंखला में शहर में भी विद्यापीठ के सामने आज थाली पीटो आंदोलन किया गया और केंद्र तथा राज्य सरकार का थाली पीटकर निषेध व्यक्त किया गया. भारतीय बेरोजगार मोर्चा का कहना है कि, कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में पिछले साल से अब तक 13 करोड ेसे अधिक नौकरियां चली गई. एनसीआरडी की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना 38 बेरोजगार आत्महत्या करते है. युवाओं की बेरोजगारी पर कोई भी पार्टी या संगठन आवाज नहीं उठाता.
भारतीय बेरोजगार मोर्चा व्दारा इस बात की गंभीरता को लेते हुए बढती बेरोजगारी और केंद्र तथा राज्य सरकार का निषेघ व्यक्त करने श्रृंखलाबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई थी. जिसके दूसरे चरण में आज थाली पीटो आंदोलन किया गया. आंदोलन में प्रफुल्ल गवई, रेणुका कटकतलवारे, माधुरी भंडारे, वैशाली वानखडे, रोहित रोकडे, अमित होलेवार, अमित बनसोड, सचिन मोहोड, चंद्रशेखर तायडे, विवेक कडू, बाबा मोहोड, सुनील डोंगरदीवे, विशाल डोंगरदीवे, उमेश कांबले, रंजना चव्हाण, अभिषेक मंदरे, तुषार शेंडे, करण तंतरपाले, सोनल ढोकणे, आनंद ढोकणे उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button