अमरावती

नेर पिंगलाई में देशी शराब की दुकान जलाई

शराब उधार न देने पर लगा दी आग, आरोपी फरार

1.79 लाख का माल जलकर खाक
शिरखेड/दि.17 – शराब उधार नहीं दी इस वजह से व्यवस्थापक को गालिया देते हुए टायर पर पेट्रोल डालकर देशी शराब की दुकान जलाने की घटना नेर पिंगलाई में रविवार की रात 10 बजे घटी. इस हादसे में शराब के माल के साथ नगद रुपए ऐसे कुल 1 लाख 79 हजार रुपए का माल जलकर खाक हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नईम खान वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे नईम खान नजीर खान देशी शराब की दुकान में गया. उसने व्यवस्थापक राजेंद्र मोहोड से शराब उधार मांगी. परंतु मोहोड ने मना कर दिया. तब नईम खान दुकान के बाहर जाकर गालिया देने लगा. इतना ही नहीं, तो उसने टायर पर पेट्रोल डालकर दुकान पर फेंक दिया. जिसे दुकान में आग लग गई. इस आग में 180 एमएल बॉबी संत्रा कंपनी की 1056 बोतल जिसकी कीमत 79,200 रुपए, 90 एमएल की बोतल जिसकी कीमत 36 हजार रुपए, 750 एमएल की 6 बोतल जिसकी कीमत 1,800 रुपए, नगद राशि 62 हजार रुपए, ऐसे कुल 1 लाख 79 हजार रुपए का माल जलकर खाक हो गया. व्यवस्थापक राजेंद्र मोहोड की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने नईम खान नजीर खान (38, नेर पिंगलाई) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button