अमरावतीमुख्य समाचार

देशी पिस्तोैल, मैक्जीन, एयरगन और दो जिंदा कारतूस बरामद

आरोपी गिरफ्तार, अन्सार नगर में कर रहा था तस्करी

* अपराध शाखा पुलिस ने देर रात को मारा छापा

अमरावती/ दि.13 देर रात के समय पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने अन्सार नगर में छापा मारकर हथियारों की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से देसी पिस्तौल, एक मैक्जीन, एक एयरगन समेत दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं.
शोएब खान उर्फ दिल्ली वाहेद खान (23, अन्सार नगर) यह हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गए तस्कर का नाम है. शहर में आज भी बडे पैमाने में हथियारों की तस्करी शुरु है. पुलिस व्दारा लगातार प्रयास करने के बाद भी आदतन आरोपी हथियारों की तस्करी कर रहे है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात के समय अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. उन्हें गुप्तचर से गुप्त सूचना मिली थी कि अन्सार नगर निवासी शोएब दिल्ली अवैध तरीके से हथियार अपने पास रखकर ग्राहक की राय देख रहा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने अन्सार नगर के उस घटनास्थल पर जाल बिछाया. बडे ही चालाकी से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से मैक्जीन समेत 35 हजार रुपए कीमत की देसी पिस्तौल, 3 हजार रुपए कीमत की 1 एयरगन, 2 हजार रुपए कीमत के 2 जिंदा कारतुस, ऐसे कुल 40 हजार रुपए कीमत के हथियार बरामद किये. अपराध शाखा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी शोएब दिल्ली को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, काँस्टेबल शैलेश जुनघरे, गजानन ढेवले, सैय्यद इमारान, चालक प्रशांत नेवारे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button