
* 5 जिलों में निधि वितरित
अमरावती/ दि. 7– पिछले साल अगस्त से सितंबर माह की कालवधि में अतिवृष्टि के चलते पश्चिम विदर्भ में बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. नुकसान भरपाई के लिए 5 करोड 79 लाख 43 हजार की मदद 31 मार्च को विभागीय आयुक्तों को उपलब्ध करवाई गई थी. जिसमें संभाग के पांचों जिले में निधि वितरित की गई है.
नैसर्गिक आपदा में मृत व्यक्तियो के वारिसों को इसके पहले मदद दी गई है. इसके अलावा घरों का जो नुकसान व घरेलू सामानों का जो नुकसान हुआ था. उसके लिए 12. 85 लाख की मदद उपलब्ध करवाई गई थी. इसके अतिरिक्त जानवरों के लिए कृषि पालको को 38.92 लाख कच्चे घर व झोपडियों को नुकसान हुआ था. उसके लिए 5 करोड 27 लाख 16 हजार तथा सार्वजनिक क्षेत्र में जमा हुए कचरों के ढेर उठाने के लिए खर्च किया गया. उसके लिए 50 हजार रूपये मदद दी गई.
जिला निहाय नुकसान भरपाई
अमरावती 2.45 करोड
अकोला 25.91 लाख
यवतमाल 44.62 लाख
बुलढाणा 2. 32 करोड
वाशिम 31. 24 करोड