विदर्भ मेंं जोरदार बारिश के साथ प्राकृतिक आपदा
जिले की अलग-अलग तहसील में गाज गिरने से ७ लोगों की मौत
प्रतिनिधि/दि. २३
अमरावती-विदर्भ के गोंदिया, गडचिरोली,भंडारा, अमरावती, चंद्रपुर में जोरदार बारिश के साथ प्राकृतिक आपदा में जिले के अलग-अलग स्थानों पर गाज गिरने से ७ लोगों की मौत हो गई. गडचिरोली जिले की चारमोसी तहसील में गाज गिरने से ग्राम सोमनपुर निवासी भैयाजी राघव मडावी और दुर्गापुर निवासी रूपेश बासाड की मौत हो गई. जबकि दुर्गापुर निवासी जयश्री आत्राम गंभीर रूप से घायल हो गई. अमरावती जिले की वरूड तहसील की ग्राम जरूड में भी गाज गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई. उसी प्रकार गोंदिया जिले के तिरोडा के ग्राम पाटिलटोला घाघरा निवासी शंकर खेमराज उईके की भी बुधवार को गाज गिरने पर मौत हो गई.
शंकर खेमराज उईके अपनी बहन मीना उईके के साथ घास काटने खेत में गये थे जिसमें बहन मीना भी गाज गिरने से घायल हो गई. मंगलवार की शाम ५ बजे अर्जुनी मोरगांव के ग्राम परसोडी रैयत में आसाराम मोर्हुले की गाज गिरने से जान चली गई. देवरी तहसील की ग्राम मुरदोली में भी मंगलवार की शाम ५.३० बजे गाज गिरने से खेत में धान की बुआई कर रही सलोनी दिगंबर बावने की मौत हो गई. गोंदिया जिले की कुछ तहसीलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. जबकि भंडारा जिले की पवनी, लाखनदूर और तुमसर तहसील में जोरदार बारिश हुई. जबकि चंद्रपुर जिले में रूक-रूक कर बारिश होती रही. जिसमें शहर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई. अमरावती में भी बुधवार को रूक-रूक कर बरसते रहे मेघ.