अमरावती

केंद्रीय बजट में प्राकृतिक कृषि पर जोर दिया जाएगा

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राउत ने कहा

अमरावती/दि.9 – केंद्रीय बजट में किसानों को क्या मिलेगा इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था. रासनिक खाद व किटनाशक मुक्त खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने व उन्हें रासायनिक खादों तथा किटनाशक पर होने वाले करोडो रुपयों के खर्च पर रोक लगेगी और ग्राहकों को भी विष मुक्त अन्न मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. केंद्रीय बजट में प्राकृतिक कृषि पर जोर दिए जाने का भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एड. नरेंद्र राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत कर अभिनंदन किया.
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राउत ने बताया कि सरकार किसानों से बडे प्रमाण में कृषि माल की खरीदी कर रही है और कृषि माल के ऐवज में किसानों के खातों में समर्थन मूल्य के प्रमाण में पैसे जामा करवा रही है. साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय भरड धान्य साल घोषित किया गया है. 2021-22 रबी के मौसम में 163 लाख किसानों से 1208 मेट्रीक टन गेहूं की खरीदी की जाएगी. ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्रों को बाढावा दिया जाएगा. 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाए जाएंगे. पद्मश्री सुभाष पालेकर प्रणित प्रकृतिक खेती को बढावा देने का काम किया गया है. जिससे सही मायनों में भारत आत्मनिर्भर बनेगा ऐसी भावना भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राउत ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button